इतनी शक्ति हमे दे ना दाता
इतनी शक्ति हमे दे ना दाता
poprappiano
नेता तेरे ना नेता हैं मेरे , इनपे चमचों ने डाले है डेरे 
नेता पैसे के हैं देखो भूखे, वादे रहते हैं इनके अधूरे

काम कोई ये नेता ना आए, मौज जनता के धन से उड़ाए
शौक मंहगे है इसके तो सारे, खुद को रहता ये उनमें लगाए
जनता के मन में बस बेबसी है ,सपने होते कोई भी ना  पूरे 
ये तो पैसे के हैं देखो भूखे,वादे रहते हैं इनके अधूरे	
नेता तेरे ना नेता हैं मेरे , इनपे चमचों ने डाले है डेरे 	
				
काम में इनके होता कमीशन, मिल के खाएं ये जनता का राशन
देखो बे पैंदी के ये हैं लोटे,सबको देते हैं बस
आश्वाशन	
मन में क्या है कोई भी ना जाने,देते संसार को बस अंधेरे
ये तो पैसे के हैं देखो भूखे,वादे रहते हैं इनके अधूरे	
नेता तेरे ना नेता हैं मेरे , इनपे चमचों ने डाले है डेरे 	
				
				
जब भी चाहें ये पार्टी को बदले, क्यों कि सत्ता ही इनकी जमी है
कोई मरता रहे चाहे जीता,इनकी आंखों में ना ही नमी है 
देश प्रेमी भी झूठे ये सारे,सबको दिखलाते झूठे सवेरे 	
ये तो पैसे के हैं देखो भूखे,वादे रहते हैं इनके अधूरे	
नेता तेरे ना नेता हैं मेरे , इनपे चमचों ने डाले है डेरे